महाराष्ट्र में 47 बार अपना रूप बदल चुका कोरोना, सभी राज्यों में जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने की जरूरत: रिपोर्ट

By: Pinki Tue, 08 June 2021 09:41:23

महाराष्ट्र में 47 बार अपना रूप  बदल चुका कोरोना, सभी राज्यों में जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने की जरूरत: रिपोर्ट

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस 47 बार अपना रूप बदल चुका है। लगातार और तेजी से हो रहे म्यूटेशन के चलते एक्सपर्ट्स तीसरी लहर को लेकर आगाह कर रहे हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल सेंटर्स फॉर कंट्रोल ने म्यूटेशन को लेकर स्टडी की थी। इस स्टडी में महाराष्ट्र में वायरस के हर जिले की स्थिति को शामिल किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि लगातार हो रहे म्यूटेशन का कारण प्लाज्मा, रेमडेसिविर और स्टेरॉयड्स का इस्तेमाल हो सकता है। फिलहाल, जानकार सभी राज्यों में जीनोम सीक्वेंसिंग को बढ़ाने की जरूरत की ओर इशारा कर रहे हैं।

स्टडी में क्या आया सामने

कोरोना वायरस म्यूटेशन के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एक्सपर्ट्स ने नवंबर 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच 733 सैंपल इकट्ठा किए। इसके बाद जीनोम सीक्वेंसिंग की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें वैज्ञानिकों ने पाया कि सभी सैंपल्स में 47 बार वायरस ने म्यूटेशन किया है। इस दौरान 598 सैंपल की जांच के बाद यह बात सामने आई कि महाराष्ट्र में डेल्टा वैरिएंट के अलावा कई अन्य रूपों का भी प्रभाव है। खास बात है कि इससे पहले देश में ऐसी स्थिति नहीं देखी गई थी। आपको बता दे, भारत में मिला वायरस का नया प्रकार B.1.617.2 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने डेल्टा वैरिएंट का नाम दिया था। यह वैरिएंट इन दिनों ब्रिटेन में बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर रहा है।

जांच के दौरान सबसे ज्यादा 273 सैंपल में B.1.617 वैरिएंट मिला। इसके बाद 73 सैंपल में B.1.36.29, 67 में B.1.1.306, 31 में B.1.1.7, 24 में B.1.1.216 वैरिएंट पाया गया है। इसके बाद 17 सैंपल में B.1.596 वैरिएंट और 15 में B.1.1 मिला। साथ ही 17 में B.1, 12 में B.1.36 मिला। इनके अलावा कई और वैरिएंट्स भी पाए गए हैं और जांच जारी है।

स्टडी में पाया गया है कि महाराष्ट्र के पश्चिमी हिस्से में स्थित पुणे, मुंबई, ठाणे और नासिक में कोरोना के कई रूप मौजूद हैं। राज्य के इस हिस्से में डेल्टा वैरिएंट के कई म्यूटेशन देखे गए हैं।

महाराष्ट्र की स्थिति को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना समेत कोरोना से खासे प्रभावित राज्यों में जीनोम सीक्वेंसिंग को बढ़ाने पर जोर दिया है।

ये भी पढ़े :

# भारत में मिला कोरोना वायरस का एक और खतरनाक वेरिएंट, रिपोर्ट में दावा - गंभीर रूप से कर सकता है बीमार

# इम्यूनिटी बढ़ाने में भी फायदेमंद हैं यह स्वादिष्ट ब्रोकली सूप #Recipe

# जीवन में समस्याओं से घिरने का संकेत देता हैं सपने में इन जीव-जंतुओं का दिखना

# कोरोना वैक्सीनेशन के नियमों में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, विदेश जाने वाले लोगों को मिलेगी राहत

# शराब से जुड़े इस अध्ययन में सामने आया डराने वाला सच, जानें किन लोगों की सेहत को ज्यादा नुकसान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com